Pages

Sunday, April 30, 2023

पर्यटन स्थलों पर बनी रहे स्वच्छता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कामदगिरि स्वच्छता अभियान समिति ने कामदगिरि पर्वत में सफाई अभियान चलाया। कहा कि पर्यटन स्थल को लेकर मोदी बहुत गंभीर है। पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे। ऐसे स्थानों पर लाखों लोगों का आना-जाना रहता है। रविवार को 67वें कामदगिरि स्वच्छता अभियान के तहत कामदगिरि पर्वत क्षेत्र में साफ-सफाई की गई। जन जागरूकता के ऐसे अभियान चलाने पर जोर दिया। कामतानाथ का पर्वत बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है। करोड़ों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। हर महीने यहां कई लाख लोग परिक्रमा करने आते हैं। समिति के अध्यक्ष


राकेश केशरवानी ने कहा कि सभी से अपील है कि परिक्रमा करते समय कचरा इधर-उधर न फेकें। पर्वत की स्वच्छता बनाए रखें। साफ-सफाई से तन और मन दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहते हैं। अभियान में खासतौर पर जितेंद्र केसरवानी, कृष्णा शुक्ला, अनूप कुमार, मोनू, राजेश कुमार, सुमित केसरवानी, रहमत अली, विनोद कुमार, राजेश कुमार, नगर पालिका की टीम के सहयोग से स्वच्छता अभियान को चलाया।

No comments:

Post a Comment