Pages

Monday, April 24, 2023

दो गांजा तस्करों समेत तमंचे में युवक को दबोचा

उडीसा से लाते थे गांजा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत मऊ थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में दरोगा विजय बहादुर यादव की टीम ने योगेन्द्र उर्फ अजय सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी चम्पागढ़ थाना पनवार जिला रीवा मप्र को तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाने में मामला दर्जकर जेल भेजा है। टीम में दरोगा विजय बहादुर यादव, सिपाही इंदल कुमार शामिल रहे।


सोमवार को इसी क्रम में सरधुवा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की टीम ने दो अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करों के कब्जे से सात किलो चार सौ ग्राम गांजा व एक पिकअप वाहन समेत दबोचा है। ज्ञात है कि सोमवार को थानाध्यक्ष सरधुवा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नहरा गांव से आशीष उर्फ कौशलेन्द्र पुत्र सुनीलदत्त त्रिपाठी व मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू पुत्र अवधेश कुमार त्रिपाठी निवासी नहरा पिकअप वाहन संख्या यूपी96बी-9785 पर गांजा की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से सात किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया। पूंछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उडीसा से गांजा लाते थे। जिले समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। गांजा बरामदगी की बाबत अभियुक्तों के खिलाफ थाना सरधुवा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बरामद वाहन को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया। टीम में थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह, दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी, दरोगा शिवमणि मिश्रा, सिपाही, बब्बू राजा व अतुल मिश्रा शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment