Pages

Wednesday, April 19, 2023

अलविदा जुमा व ईद पर व्यवस्था दुरूस्त रखने की मांग

काजी शहर ने डीएम को सौंपा ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अलविदा जुमा व ईद के पर्व पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने की मांग को लेकर काजी शहर फरीद उद्दीन कादरी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें इन दोनों पर्वों के दौरान साफ-सफाई समेत पेयजल व विद्युत आपूर्ति दुरूस्त रखने की मांग उठाई। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में काजी शहर फरीद उद्दीन कादरी ने कहा कि 21 अप्रैल को अलविदा की नमाज अदा की जायेगी। चंद्रदर्शन के अनुसार अगर चांद 21 अप्रैल को निकलता है तो ईदुल फितर का त्योहार 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जायेगा। यदि चांद 21 को न निकलने की सूरत में 23 अप्रैल रविवार को ईदुल फितर का त्योहार मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि अलविदा व

काजी शहर फरीद उद्दीन कादरी।

ईदुल फितर के त्योहार पर जनपद में अमन-चैन बनी रहे और त्योहार आपसी भाईचारा व मोहब्बत के साथ मनाये जाने के लिए जनपद की मस्जिदों व ईदगाहों की पूरी तरह से साफ-सफाई पेयजल आपूर्ति व विद्युत आपूर्ति का पूरा-पूरा इंतजाम किया जाये जिससे अलविदा व ईदुल फितर की नमाज अदा करने पर किसी भी तरह की परेशानी न हो। दोनों पर्वों के मौके पर बिजली व पानी की सप्लाई चालू रखी जाये। दोनों त्योहारों के मौके पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये जिससे जिले में दोनों त्योहारों को एक अच्छे माहौल में मनाया जा सके। जिससे जिले का मान बढ़े। उन्होने बताया कि वह ईद की नमाज मस्जिद बंदगी मियां पनी में पढ़ायेंगे। उन्हें भरोसा है कि जिले के सभी अफसर अमन-चैन बनाये रखने में सहयोग करेंगे। उन्होने दोनों त्योहारों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी। 


No comments:

Post a Comment