फतेहपुर, मो. शमशाद । भगवान परशुराम की जयंती पर शहर के पटेलनगर स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म के समस्त समाज के लोगों ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी शुभम रस्तोगी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल ने शिरकत की। अतिथि समेत अन्य लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आरती
भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सनातन धर्म के लोग। |
उतारी। उपस्थित लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताये गये रास्ते पर चलने की बात कही। इस मौके पर जय प्रकाश गुप्ता रज्जन, अखिलेश तिवारी, रमन द्विवेदी, उदय बाजपेयी, राजेंद्र मिश्रा, अनुराग अवस्थी, रमेश सिंह लोधी, यशपाल यादव, सर्वेश कुमार, सुरेंद्र प्रधान, मुकुल, राहुल यादव, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार, रिषित श्रीवास्तव, अनुपम द्विवेदी, अनुराग तिवारी, अमित सोनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment