Pages

Wednesday, April 19, 2023

अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं के साथ न करें र्दुव्यवहार

यातायात प्रभारी ने टैम्पो चालकों को दिये निर्देश 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अमावस्या मेला के मद्देनजर रामघाट मेला क्षेत्र में चलने वाले ऑटो एवं टेंपो चालकों के साथ यातायात प्रभारी मनोज चौधरी बैठक कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने एवं ओवरलोड सवारी न बैठाने के निर्देश दिये। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं से र्दुव्यवहार न करने की चेतावनी दी। बुधवार को यातायात प्रभारी मनोज चौधरी ने रामघाट मेला क्षेत्र आटो व टैम्पो चालकों की बैठक कर निर्देश दिये कि बैशाख माह की अमावस्या में दूर-दूर से श्रद्धालु तीर्थक्षेत्र आते हैं। श्रद्धालुओं से निर्धारित किराये से ज्यादा की वसूली न करें। श्रद्धालुओं के साथ र्दुव्यवहार भी न करें। उन्हें उचित किराया लेकर गंतव्य तक पहुंचाये। श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह की बदतमीजी बर्दास्त नहीं की जायेगी। तीर्थक्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों के साथ अच्छा बर्ताव कर संदेश दें कि तीर्थक्षेत्र के लोग अच्छे हैं। 


इसके पहले यातायात प्रभारी ने बिना नम्बर प्लेट एवं बिना कागजात के वाहनों की जांच की थी। जांच में चार ट्रकों को सीजकर कानूनी कार्यवाही की थी। उन्होंने सर्वसाधारण से कहा है कि जिले में साढे छह बजे से शहर के अन्दर पूरी तरह से भारी वाहनों की नोइंट्री लागू है। इस नोइंट्री में बांदा की ओर से आने वाले वाहनों को बेडीपुलिया से आगे खुटहा मोड पर खडा करा दिया जाता है। इसी प्रकार से जिले की अन्य सीमाओं में भी वाहनों को खडा कराया जाता है।

No comments:

Post a Comment