Pages

Saturday, April 22, 2023

स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का डीएम-एसपी ने किया दौरा

साफ-सफाई, विद्युत व पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखने की हिदायत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए नगर पंचायत खागा, कारीकान धाता, खखरेरू, हथगाम, किशनपुर के लिए शुकदेव इण्टर कालेज खागा में बनाये गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की साफ सफाई, पानी, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाये। जो कमियां हो समय से ठीक करा लें। उन्होंने उप

मतगणना स्थल का निरीक्षण करतीं डीएम व साथ में एसपी।

जिलाधिकारी से तहसील खागा के अंतर्गत आने वाली सभी नगर पंचायतों के मतदान/मतगणना के सभी बिन्दुओ की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात अति संवेदनशील प्लस बूथ जनहितकारी इंटर कालेज खागा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली और कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त कर लिया जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी मिश्रा, तहसीलदार खागा, लेखपाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment