बांदा, के एस दुबे । सेल्फी विथ अमृत सरोवर जन अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी पूर्ण अमृत सरोवरों पर सेल्फी लेकर ट्विटर पर पोस्ट किये गये। विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा मटौंध इटरा की मरौली झील पर उपस्थित अधिकारियों ग्रामीणों ग्राम प्रधानों को, संकल्प दिलाया कि हम सब अपने अपने क्षेत्र में पोखरों, तालाबों की देखभाल करेंगे। जल संरक्षण का पूरा प्रयास करते हुए प्रत्येक परिवार में एक पौधा रोपित कर उसकी सुरक्षा का पूरा प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपने संम्बोधन में मरौली झील के विकास में सहयोग करने वाले सभी ग्रामीणों, प्रधानों, अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगले कुछ दिवसों में जनपद के सभी विकास खण्डों में सरोवर विकास का कार्य त्वरित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने लोगों से
सेल्फी विद अमृत सरोवर में सेल्फी के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल |
प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की भी अपील की। शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मरौली झील में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम्य विकास अधिकारी, कर्मचारी, मनरेगा श्रमिक, एनआरएचएम की दीदियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर सेल्फी ली। कार्यक्रम की मानिटरिंग करने लखनऊ से उपायुक्त जनार्दन प्रसाद यादव ने ग्रामों मे जाकर अनुश्रवण किया। श्री यादव द्वारा स्वमं मटौध, पपरेंदा, बेन्दा, जखकी ग्राम का भ्रमण किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य विभागीय वनाधिकारी, संजय अग्रवाल, डीसी राघवेंद्र तिवारी, डीडीओ रामशंकर सिंह, प्रधान मटौध, इटवां सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment