Pages

Saturday, April 22, 2023

ईद की नमाज में मांगी मुल्क के अमन-चैन की दुआ

नमाज के बाद शुरू हुआ मुबारकबाद देने का सिलसिला 

मेहमानों को खिलाई गई मीठी सिंवई, गले मिले और दी मुबारकबाद 

डीएम और एसपी समेत अफसरों ने भी गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद 

बांदा, के एस दुबे । शनिवार की सुबह ईदगाह में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी और सभी ने खुदा की बारगाह में इबादत की। माहे रमजान में महीने भर की इबादत का सिलसिला ईदुलफितर की नमाज के साथ पूरा हो गया। ईदगाह और सरवर साहब की मस्जिद के बाहर तो काफी दूर तक सफबंदी की गई और नमाजियों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद रोजे कबूल फरमाने और गुनाहों से माफी के साथ ही देश में अमन-चैन की दुआ की गई। 

अलविदा जुमे की रात को ही ईद का चांद का एलान होने पर हर तरफ ईद की खुशी छा गई थी। शनिवार को ईद की मुख्य नमाज सुबह तय समय पर ईदगाह में अदा की गई। ईद की नमाज को लेकर समय से पहले ही ईदगाह में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भीड़ बढ़ने पर ईदगाह के बाहर तक सफबंदी की गई। इसके बाद खुत्बा और दुआ हुई। उन्होंने रोजे और नमाज की फजीलत बयां की। कुरान की हिदायतों पर अमल करने की ताकीद की। कहा कि माहे रमजान में भूख और प्यास को बर्दाश्त कर रोजे रखने वालों पर अल्लाहताला की खास मेहरबानी होती है। उधर, शेख सरवर साहब की मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई। नमाजियों की उमड़ी भीड़ के चलते मस्जिद समय से पहले ही खचाखच भर गई। इसके अलावा मरकज की मस्जिद, गौसिया मस्जिद, हाथी खाना मस्जिद, ऊंट मोहाल मस्जिद, बोड़े की मस्जिद, पीरा मस्जिद, नूरानी मस्जिद, गुलाब बाग मस्जिद, बलखंडी नाका मस्जिद, अशोक लाट मस्जिद और जेल मस्जिद में भी ईद की विशेष नमाज अदा की गई।

ईदगाह में नमाज पढ़ते नमाजी

नमाजियों से गले मिले अफसर और जनप्रतिनिधि, दी मुबारकबाद 

बांदा। शनिवार को ईद की नमाज के बाद अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने नमाजियों को गले लग कर मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अगुवाई में जिलास्तरीय अफसरों ने बाबूलाल चौराहा पुलिस चौकी में नामाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव भी बाबूलाल चौराहा पहुंचे और वहां पर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने वालों ने भी नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। 

बाबूलाल चौराहे पर मौजूद सपा विधायक विशंभर सिंह यादव व अन्य सपाई

शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ईद का पर्व 

बदौसा। कस्बे में ईद का त्योहार पूरी अकीदत व खुशी के साथ मनाया गया। इसके पहले पेश इमाम हाफिज अब्दुल जब्बार ने शाही जामा मस्जिद दुबरिया में ईद-उल-फितर की नमाज अदा कराई और देश के अमन-ओ-अमान की व मुल्क के बेहतरी आपसी भाईचारे, सौहार्द की दुआएं मांगी। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी तथा घरों में सेवईं, सूतफेनी की दावतें तकसीम की। एक महीना रोजा रखने के बाद शुक्रवार शाम को लोगों को शव्वाल का चांद दिखाई दिया था, जिसके बाद शनिवार को पूरे अकीदत व हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। दुबरिया की शाही जामा मस्जिद, निजामी नगर की उस्मानिया जामा मस्जिद सहित कस्बे के चारों जामा मस्जिदों व बरकतपुर तथा दतौरा में ईद की नमाज शांति पूर्वक तरीके से अदा की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ निभाया सुरक्षा व शांति के मद्देनजर सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा, और  मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

अलीगंज चौकी में डीएम और एसपी ने भी पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद

गले-मिलकर एक-दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद

तिंदवारी। कस्बे में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। हाफिज नसीमुद्दीन ने नमाज अदा कराई। नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईदी पाने के लिए खासा उत्साह दिखा। मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर ने अपील की कि गरीबों के साथ ईद की खुशियां बांटे। लोगों में खुशियां बांटने का नाम ही ईद है। इसलिए गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें। ये इंसानियत का भी त्योहार है। उन्होंने कहा कि ईद हमें इस बात की भी तालीम देती है कि हम अपने रब की रजा के खातिर इबादत करे । इस दौरान तहसीलदार पुष्पक समेत इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह मय फोर्स के तैनात रहे।

कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार

कमासिन। कस्बे में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। मो इसराइल साहब ने नमाज अदा कराई। नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईदी पाने के लिए खासा उत्साह दिखा। मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मौसम अली ने अपील की कि गरीबों के साथ ईद की खुशियां बांटे। लोगों में खुशियां बांटने का नाम ही ईद है। इसलिए गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें। ये इंसानियत का भी त्योहार है। उन्होंने कहा कि ईद हमें इस बात की भी तालीम देती है कि हम अपने रब की रजा के खातिर इबादत करें। इस दौरान सुल्तान अली, मोहम्मद गोरी, शरीफ खां, वजीर अली,रमजनी , अब्दुल खां आदि मौजूद रहे। उधर सुरक्षा व्यवस्था में सब इंस्पेक्टर अंगिरा प्रसाद दुबे मय हमराही कांस्टेबल आलोक कुमार, अरविन्द कुमार, सतेंद्र,ब्रजराज सिंह आदि मौजूद रहे।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का पर्व 

नरैनी। शुक्रवार की शाम ईद का चांद नजर आने के बाद आज ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। करतल मार्ग में मौजूद मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नमाज अदा कर एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। मौके पर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी रही। बता दें शुक्रवार की शाम चांद नजर आने के बाद लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे। क्षेत्र में शनिवार के दिन लोगो ने मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान मुल्क में अमन चैन व आपसी भाई चारे सौहार्द का संदेश दिया। मौके पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद गौर व उपनिरीक्षक अनिल सिंह सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रही। नगर निकाय चुनाव के चलते विभिन्न पार्टियों से घोषित प्रत्याशी भी मौके पर मौजूद हो, गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते रहे। वहीं क्षेत्र के पनगरा, हड़हा कबौली, लहुरेटा, गोरेपुरवा, नसेनी, जमवारा, कालिंजर क्षेत्र के मसौनी आदि ग्रामो में ईद का त्योहार शान्तिपूर्ण तरीके से मनाया।




No comments:

Post a Comment