हर रोज़ वाहन हो रहे दुर्घटना ग्रस्त, राहगीर चोटहिल
फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी बस स्टॉप-खलील नगर के डिवाइडर युक्त मार्ग में निजी कम्पनी की मोबाइल केबल के लिये डाली गई लाइन का गड्ढा आम जनमानस के लिये मुसीबत बन गया है। सड़क के बीचो-बीच बने इस चेम्बर का ढक्कन लंबे समय से क्षतिग्रस्त है लेकिन इसे रिपेयर करने के लिये कम्पनी, नगर पालिका या जिला प्रशासन में से कोई भी गंभीर नही नज़र आ रहा है। दिन हो या रात तेज़ रफ़्तार से निकलने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन बीच सड़क के बने इस गड्ढे से दुर्घटना का शिकार हो रहे है। तेज़ रफ्तार से आने वाले वाहन चालक अचानक गड्ढे को देखकर अपना संतुलन खो बैठते है जिससे या तो एकाएक दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है या फिर गड्ढे को बचाने के चक्कर मे सड़क पर चल रहे अन्य गाड़ियों या पैदल चल रहे लोगों से वाहन टकरा जाते हैं जिससे
बिंदकी बस स्टाप मार्ग पर गड्ढे का दृश्य। |
अन्य लोग भी मार्ग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। आये दिन सड़क पर होने वाले इस तांडव से आस पास के लोग भी बेहद परेशान हैं। राहगीरों को दुर्घटना से बचाने के लिये आस पास के दुकानदारों ने गड्ढे के आस-पास पत्थर रख दिये हैं जिससे वाहन चालक सतर्क हो सकें। वहीं लोगों की शिकायत है कि शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जिस दिन गड्ढे की वजह से कोई न कोई चोटहिल न हो। साथ ही बताया कि नगर पालिका परिषद ने डिवाइडर युक्त सड़के तो बना दी लेकिन मार्ग में पढ़ने वाले गड्ढे की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। गड्ढे की वजह से छोटे छोटे बच्चे तक दुर्घटना का शिकार हो चुके है लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
No comments:
Post a Comment