Pages

Tuesday, April 25, 2023

बसपा प्रत्याशी को ब्राम्हणों ने दिया समर्थन

फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मो. आसिफ का डोर-टू-डोर मतदाताओं से जनसंपर्क जारी है। जनसंपर्क के दौरान ब्राम्हण समाज के कई लोगों ने बसपा प्रत्याशी का फूल-माला पहनाकर समर्थन किया। बसपा प्रत्याशी मो. आसिफ अपने समर्थको के साथ जब वर्मा चौराहा पहुंचे तो वहां बस सर्विस के मालिक तिवारी ब्रदर्स, जतिन तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी समेत कई ब्राम्हण समाज के लोगों ने उनका फूल-माला पहनाकर

बसपा प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत करते ब्राम्हण समाज के लोग।

जोरदार स्वागत किया। श्री आसिफ से कहा कि इस चुनाव में वह सभी लोग मिलकर उनके पक्ष में मतदान करवाने का काम करेंगे। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि शहर के चहुमुखी विकास के लिए बसपा जरूरी है। यदि शहर की जनता ने उन पर भरोसा करके पालिका पहुंचाया तो वह शहर की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुरलीधर गौतम, वकील अहमद, नीरज पासी, अय्यूब अहमद, धीरज बाल्मीकि, गाजी अब्दुल रहमान गनी, शोएब अहमद अरबी, कासिम अली, सलमान अली, ज्ञानेंद्र सचान सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment