परिजनों में मचा हाहाकार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पहाड़ी थाना क्षेत्र में संदिग्ध दशा में एक युवक ने कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सवेरे शव लटका देखकर परिजनों में हाहाकार मच गया। कमरे की दीवार पर युवक ने पापा दर्द हो रहा, मैं परेशान हूं आदि वाक्य लिख रखे थे। आत्महत्या की ये घटना बुधवार को सवेरे पता चली। बताया गया कि पहाड़ी थाना के किसान मोहनलाल विश्वकर्मा के इकलौते पुत्र गोलू उर्फ मनेंद्र (20) ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सवेरे जब परिजन छत स्थित कमरे में गए तो फंदे से लटक रहे गोलू को देखकर चीख पड़े। गोलू बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। इस समय
![]() |
मृतक गोलू की फाइल फोटो |
सरदार वल्लभ भाई पटेल डिग्री कालेज सपहा से परीक्षा दे रहा था। कमरे की दीवार पर कई वाक्य लिखे थे। ऐसा लगता था कि वह परेशानी में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा। थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर ने बताया कि ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। युवक के घर वाले अंधविश्वास की बातें कर रहे थे। युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे पर कोई साया था। इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चायें चल रही हैं।
No comments:
Post a Comment