Pages

Friday, April 21, 2023

बलवा ड्रिल व वेपन हैंडलिंग का दिया प्रशिक्षण

पुलिस लाइन परेड का एसपी ने किया निरीक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के साथ ही माहौल बिगड़ने की स्थिति में निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों को बलवा ड्रिल, वेपन हैंडलिंग, स्क्वाड ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही साप्ताहिक परेड का एसपी ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी कर्मचारियों को दिये। सर्वप्रथम एसपी राजेश कुमार सिंह ने रिज़र्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कर्मचारियों को बलवा ड्रिल, वेपन हैंडलिंग, स्क्वाड ड्रिल करायी गयी। साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारियों ने गैस सिलिंडर में लगी आग

बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण लेते पुलिस कर्मी।

बुझाने के विभिन्न तरीकों को बताया। पुलिस लाइन में मेस, कैंटीन, परिवहन शाखा, पीआरवी की गाड़ियों को भ्रमण कर चेक किया। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई। गार्ड कमांडरों की रजिस्टर पेशी के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए। लाइन में भ्रमण कर साफ-सफाई देखी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइंस, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment