Pages

Sunday, April 30, 2023

टेलीविजन में भाजपाइयों ने सुनी मन की बात

नरैनी, के एस दुबे । भाजपाइयों ने मन की बात का 100वां एपिसोड को सभी बूथों में टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में सुना। प्रधानमंत्री बोले- यह कार्यक्रम नहीं, मेरे लिए आस्था-पूजा और व्रत हैय जनता के चरणों में प्रसाद की थाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात प्रोग्राम के 100 वें एपिसोड का सीधा प्रसारण भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हर बूथ में टेलीविजन पर सुना है। यह एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित एक हजार से अधिक प्लेटफार्म पर ब्राडकास्ट किया जा रहा था। संयुक्त राष्ट्र के न्यूयार्क स्थित हेड क्वार्टर पर भी 100वां एपिसोड लाइव ब्राडकास्ट किया गया। 3 अक्टूबर 2014 विजयदशमी के दिन मन की बात कार्यक्रम की शुरुवात हुई थी।

प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते भाजपाई

कस्बा के कृष्ण नगर वार्ड में पार्टी के सभासद प्रत्याशी आदित्य त्रिपाठी के आवास में टेलीविजन पर बूथ के कार्यकर्ताओं ने सुना है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। साथ में चंद्रदत्त त्रिपाठी, रामकुमार त्रिपाठी, आदित्य चतुर्वेदी, लखन त्रिपाठी, तुलसीदास पाण्डेय, कमल उपाध्याय, वीरेंद्र शुक्ला, रामफल गर्ग, राहुल त्रिपाठी, सतीश नामदेव, राजाभैया द्विवेदी सहित लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा कस्बा के सभी 12 वार्डों में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं इंद्रपाल सिंह पटेल, मृगेंद्र चतुर्वेदी सौरभ शर्मा, डाक्टर देवेंद्र सिंह भदौरिया, कमलाकांत द्विवेदी, अशोक कुमार कुशवाहा, आशीष अवस्थी, हरीराम कबीर बेदी, राकेश चौरसिया आदि की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


No comments:

Post a Comment