Pages

Friday, April 28, 2023

चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रचार में आई गरमाहट

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गये हैं। चिन्ह आवंटित होने से नगर निकाय चुनाव प्रचार में खासी तेजी आ गई है। अभी तक निर्दल प्रत्याशी अपने घरों में खामोश बैठे थे। चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच जाकर चुनाव प्रचार में खासी गर्माहट ला दी है।  खासतौर पर राजनैतिक दलों को तो उनके दलों के निर्धारित चिन्ह पहले ही मिले थे। निर्दल प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित हुए हैं। चुनाव चिन्ह लेने को प्रत्याशियों की तहसील परिसर में खासी गहमा-गहमी रही। नगर पालिका अध्यक्ष पद के बसपा


प्रत्याशी कुशल सिंह पटेल को हाथी, सपा प्रत्याशी जागेश्वर यादव को साइकिल, भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस प्रत्याशी निरंजन कुशवाहा को हाथ का पंजा, आप प्रत्याशी प्रमोद कुमार सोनी को झाडू, जनअधिकारी पार्टी प्रत्याशी जयकरन को गैस सिलेंडर, भाकपा प्रत्याशी विनोद कुमार को बाली व हसिया, निर्दल प्रत्याशी निशी सोनी को गदा, निर्दल प्रत्याशी फूलचन्द्र को हल, निर्दल बद्री प्रसाद को सैनिक, निर्दल प्रत्याशी मेंहदी हसन को रिक्शा चुनाव चिन्ह मिला है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्हों को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बताकर अपने पक्ष में मतदान करने को जुट गये हैं। आगामी चन्द दिनों में चुनाव प्रचार और तेज होने के आसार हैं।

No comments:

Post a Comment