Pages

Friday, April 21, 2023

ईद पर खाकी ने बनाया सुरक्षा प्लान

संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी 

पूरा जिला पांच सुपर जोन, 17 जोन और 18 सेक्टरों में विभाजित 

बांदा, के एस दुबे । ईद को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस प्रशासन ने ईद को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले को पांच सुपर जोन, जोन और सेक्टरों में विभाजित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है। 25 क्यूआरटी टीमें भी लगातार निगेहबानी करती रहेंगी। एसपी ने कहा है कि ईद के दौरान किसी भी तरह की स्थिति से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। 

अलविदा जुमा पर जामा मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस

शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई। देर शाम चांद की तस्दीक भी हो गई। इसलिए अब ईद शनिवार को मनाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजामात किए हैं। जनपद को पांच सुपर जोन, 17 जोन और 18 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। एसपी ने बताया कि 25 क्यूआरटी टीमों को भी लगाया गया है जो लगातार निगेहबानी करती रहेंगी। यह टीमें शस्त्रों से लैस हैं। इसके साथ ही पुलिस टुकड़ियां भी तैनात रहेंगी। एसपी ने यह भी बताया कि संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया की गतिविधियां पर चौबीस घंटे मानीटरिंग की जाएगी। 

अलविदा जुमा की नमाज में गूंजी आमीन-आमीन की सदाएं 

बदौसा। अलविदा जुमे की नमाज, रौनक ईद सी। दुआ में आमीन-आमीन की सदाएं गूंजीं। मुकद्दस रमजान का अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। ‘तेरी बारगाह में ऐ खुदा, मेरी रोज-ओ-शब है यही दुआ, तू रहीम है, तू करीम है, मुझे मुश्किलों से निकाल दे। तेरी रहमतों का नजूल हो, मुझे मेहनतों का सिला मिले, मुझे माल-ओ-जार की हवस नहीं, मुझे बस तू रिज्क-ए-हलाल दे।’ ये महज शेर नहीं। बंदगी में झुके बंदों की फरियाद थी। उम्मीदें लिए बंदे बारगाहे-ए-इलाही में गिड़गिड़ाए। मौका था, मुकद्दस रमजान के अलविदा जुमें का। सामूहिक दुआ के दौरान

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन

आमीन-आमीन की सदा गूंजी। इस मौके पर पेश इमाम ने बंदों को जरूरतमंदों को जकात और फितरा देने की ताकीद की अलविदा जुमे की इबादत की काफी अहमियत होने से पूरा समां ईद जैसा नजर आया। कस्बे की बड़ी जामा मस्जिद सहित सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बरकतपुर, दतौरा व मढ़वारा में भी शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस दौरान देश में अमन व शांति आपसी भाईचारे तथा देश की खुशहाली और तरक्की की दुआ की गई। 


No comments:

Post a Comment