Pages

Thursday, April 27, 2023

परीक्षा परिणाम में मेधावी छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का एक बार फिर रहा दबदबा 

बांदा, के एस दुबे । हाईस्कूल और इंटर के घोषित परीक्षा परिणाम में अबकी बार फिर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। छात्र-छात्राओं की मेहनत रंग लाई। इससे न सिर्फ विद्यालय व उनके शिक्षकों और अभिभावकों का गौरव भी बढ़ा है। प्रबंध तंत्र ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में माध्यकि शिक्षा परिषद के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपना दमखम दिखाया है। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी नारायण तिवारी ने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल 235 छात्र सम्मिलित हुए, जिसमें 224 उत्तीर्ण एवं 95.3 प्रतिशत परीक्षाफल रहा। इंटर में शिवम यादव ने जनपद की सूची में छठवां स्थान तथा विद्यालय में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पूनम ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, हरीतिमा राजपूत ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, अमिता शर्मा और मयंक गुप्त ने 90.4 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान, देवेंद्र सिंह ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाईस्कूल में कुल 145 छात्र सम्मिलित हुए, जिसमें से 144 उत्तीर्ण हुए। परीक्षाफल 99.3 प्रतिशत रहा। 


हाईस्कूल में हिम्मत ने 93.16 प्रतिश्ज्ञत के साथ प्रथम, अभयपाल एवं उत्कर्ष मिश्र ने 91.83 अंक के साथ द्वितीय, दिव्यांशु ने 91.50 प्रतिश्ज्ञत अंक के साथ तृतीय, बहन अमृता द्विवेदी ने 91.16 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ और गौरी सिंह एवं तान्या वर्मा ने 90.16 प्रतिशत अंक के साथ पंचम स्थान, तपस्या वर्मा और चंद्रमोहन यादव ने 89.33 प्रतिशत अंक के साथ षष्ठ, अनंतराज एवं उमेश ने 89.16 प्रतिशत अंक के साथ सप्तम स्थान, अंशिका चक्रवर्ती ने 88.66 प्रतिशत, अंश अग्निहोत्री ने 88.50 प्रतिशत और साकेत पाल ने 87.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टापटेन सूची में अपनी जगह बनाई। विद्यालय के अध्यक्ष उमेशचंद्र अवस्थी, प्रबंधक संतोष कुमार सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्त, प्रधानाचार्य अतुल कुमार वाजपेयी, उप प्रधानाचार्य अवधेश कुमार द्विवेदी ने सभी प्रवक्तागण तथा आचार्य बंधुओं ने छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment