Pages

Friday, April 21, 2023

अलविदा जुमा की नमाज में मांगी मुल्क में अमन चैन की दुआ

शहर की सभी मस्जिदों में अदा की गई जुमे की नमाज 

सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मस्जिदों के बाहर तैनात रही पुलिस 

बांदा, के एस दुबे । मुकद्दस माह रमजान में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गई। नियत समय पर सभी मुस्लिम भाई मस्जिदों में पहुंचे और सफ में बैठकर नमाज अदा की। अलविदा जुमा की नमाज में मुस्लिम भाइयों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। इधर, शुक्रवार की शाम को चांद की तस्दीक हो जाने के बाद से लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी। शनिवार को ईद मनाई जाएगी। 


मुकद्दस माह रमजान के 29वें रोजे दिन शुक्रवार को आखिरी जुम्मा यानी अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। शहर की नवाबी जामा मस्जिद समेत मस्जिद शेख सरवर साहब, मस्जिद रब्बानिया, मस्जिद  शहर की दो दर्जन से ज्यादा मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। उधर अलविदा जुमे की नमाज की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर की नवाबी जामा मस्जिद के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। अन्य मस्जिदों में भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस तैनात की गई थी। शुक्रवार की देर शाम मौसम का मिजाज बिगड़ गया। आसमान में बादल छा गए और तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस वजह से चांद की तस्दीक नहीं हो पा रही थी। लेकिन आसमान कुछ देर के लिए साफ हुआ और चांद की तस्दीक हो गई। इस तरह से अब ईद का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। चांद की तस्दीक होने के साथ ही लोगों ने अपने बड़े-बुजुर्गों और परिवार के सदस्यों समेत दोस्तों को ईद की मुबारकबाद दी। 


No comments:

Post a Comment