Pages

Saturday, April 29, 2023

बैठक कर संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । खजुहा ब्लाक के ग्राम सभा फरीदपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेहाना परवीन ने बैठक करके किशोरियों, महिलाओं व बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने का काम किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेहाना परवीन ने बताया कि एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक यह अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर दस्तक अभियान भी चला रहे हैं। बैठक में संचारी रोग क्या है और इससे बचने के उपाय क्या हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि साबुन से हाथ धोकर खाना खाएं, नियमित मच्छरदानी लगायें, मच्छर रोधी उपाय

बैठक कर संचारी रोग के प्रति जागरूक करतीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेहाना परवीन।

अपनायें, पानी को पूरी तरह से ढक कर रखें, खुले में शौच न जायें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को जेई के दोनों टीके लगवाएं, बुखार आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जायें, हल्के सूती वस्त्र पहनें और कमरे को ठंडा रखें। उन्होने बताया कि बैठक के दौरान लोगों के बीच राशन वितरण न होने को लेकर नाराजगी देखने को मिली। केंद्र में अगस्त माह से ड्राई राशन का वितरण नहीं हुआ है। बैठक के दौरान संगीता देवी, आशा बहू गीता देवी, प्रधान पूजा देवी, आरती, सुमन, साजिया, पुष्पा देवी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment