Pages

Thursday, April 20, 2023

वामपंथी दलों ने सूबे में ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठाया

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। माकपा जिला सचिव का रुद्र प्रसाद मिश्र व भाकपा जिला सचिव का अमित यादव की अगुवाई में वामपंथियों ने कानून व्यवस्था संबंधित राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वामपंथी दलों ने सूबे में ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था पर घोर चिन्ता जताई है। गुरुवार को वामपंथी दलों के नेताओं ने एसडीएम सदर राजबहादुर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में पुलिस हिरासत में दो लोगों की गोली मारकर हुई हत्या से सूबे की कानून व्यवस्था पर गहरा प्रश्न चिन्ह खडा हो गया है। वारदात के समय काफी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई। हमलावरों ने आराम से हत्या कर दी। इन घटनाओं से जाहिर है कि सूबे में कानून का राज नहीं रह गया। अपराधी पुलिस पर भारी हैं। हमलावरों ने हत्या के बाद जो नारे लगाये और सरकार के मंत्रियों तथा भाजपा नेताओं के बयान से साम्प्रदायिक नफरत पैदा करने की कोशिश की गई। 


उन्होंने ज्ञापन में ये भी कहा कि बलिया के एक छात्र नेता को गुंडों ने दौडा-दौडाकर मार डाला। पुलिस ने अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं की। फर्जी इनकाउंटर से आरोपियों की पुलिस हत्यायें कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 183 इनकाउंटर हो चुके हैं। योगी सरकार न्याय पालिका के कार्योंं को अपने हाथों में लेकर खुद दंड दे रही है। बयानों में मुख्यमंत्री इस बात को साबित भी कर रहे हैं। प्रदेश में कमजोर तबके के लोगों का उत्पीडन बढता जा रहा है। ज्ञापन में वामपंथी दलों के नेताओं ने मांग उठाई कि सूबे की ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को आवश्यक कदम उठाये जायें। कानून का राज स्थापित कर मुख्यमंत्री समेत भाजपा के अन्य नेताओं के लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी बयानों पर रोक लगाई जाये। ज्ञापन देने में वामपंथी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment