Pages

Thursday, April 20, 2023

पर्व को लेकर एलआईयू ने चलाया चेकिंग अभियान

फतेहपुर, शमशाद खान । कल  होने वाले रमजान के अलविदा जुमा व आगामी ईद पर्व को लेकर स्थानीय अभिसूचना इकाई तंत्र सक्रिय हो गया है। गुरूवार को एलआईयू व एएस चेक टीम ने मस्जिदों के बाहर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और स्थानीय लोगों से वार्ता कर यथास्थिति की जानकारी ली। सभी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। 

मस्जिद के बाहर जांच-पड़ताल करती एलआईयू टीम।

एलआईयू इंस्पेक्टर सत्यबाला सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक एके सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल राहुल रमन, सोनू कुमार, शिवम, भानु प्रताप सहित अन्य कर्मियों के साथ शहर की सड़कों पर निकली। उन्होने सदर कोतवाली पुलिस के साथ शहर क्षेत्र के मोचियाना मस्जिद मोहल्ला पनी, तकिया चांद शाह मस्जिद मुहल्ला पनी, जामा मस्जिद कोतवाली, ईदगाह तुराबली का पुरवा, शाही मस्जिद ज्वालागंज, गौसिया मस्जिद कटरा अब्दुल गनी व राधानगर के अलावा ईदगाह अंदौली व मस्जिद अंदौली का उपलब्ध संसाधनों के साथ एएस चेकिंग किया। स्थानीय लोगो से वार्ता कर यथास्थिति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि पर्वों को आपसी भाईचारे के बीच मनायें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी को ठेंस पहुंचे।


No comments:

Post a Comment