बाजारो में रही रौनक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। रमजान माह की अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने को भारी भीड़ उमड़ी। प्रत्येक मस्जिद में सवेरे से रोजेदारों की भीड़ रही।मस्जिदों में रमजान माह की फजीलत व खूबियां बयान की गईं। गुनाहों से तौबा कर ज्यादा से ज्यादा इबादत करने पर जोर दिया गया, बाजार में भी खासी रौनक रही। रमजान का पाक माह चल रहा है। मुस्लिम बाहुल्य इलाको में इस माह की अलविदा जुमे की नमाज के लिए शुक्रवार को सैकड़ों रोजेदारों ने मस्जिद में जाकर शिदद्त से नमाज पढ़ी। कई मस्जिदों में भीड़ इतनी हो गई कि लोगों को बाहर सड़क पर बैठकर नमाज पढ़नी पड़ी। हाफिज मुजीब ने बताया कि रमजानुल मुबारक का महीना बरकतो व बेइन्तहा इनायतो का महीना है। खुद अल्लाह ताला का इरशाद गिरामी है कि रोजा जरूरी है। रमजान माह में रोजेदारो को भूख व प्यास की तड़प का एहसास कराता है। रोजेदारो को त्याग और कुर्बानी का भी एहसास कराया जाता है।
रमजान माह तीन असरो में पूरा होता है। रहमत, मग, फिरत व निजात को होते है। आखिरी असरे में एक महत्वपूर्ण रात शबेकद्र की होती है। इस रात मुस्लिम मस्जिदों में रातभर जागकर अल्लाह ताला से गुनाहो की माफी मांगते हैं। नमाज अदा कर दुवायें भी मांगी जाती हैं। रमजान का महीना इबादत की गरज से मुस्लिमो के लिए सबसे माकूल माना गया है। इसी माह रमजान शरीफ में पवित्र कुरान शरीफ का अवतरण हुआ। इबादतो के महीने में अल्लाहताला सबका गुनाह माफ करते हैं। जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज मौलाना शाकिद, कजियाना मस्जिद में हाफिज अब्दुल रहमान, नूरानी मस्जिद में मुफ्ती सलाहुद्दीन, गौसिया मस्जिद में हाफिज एैनुल हक और तरौंहा की चार मस्जिदों में मुकामी इमामों ने नमाज अदा कराई। इसी प्रकार सीतापुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा जुमा नमाज को सम्पन्न कराने को जिला प्रशासन ने चौकस व्यवस्था कर रखी थी। जिले में शान्तिपूर्ण ढंग से अलविदा की नमाज सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अफसर बराबर जायजा लेते रहे। इस मौके पर मो रसीद उर्फ चीनी, मो रहीश, आमिर फारुकी, मो सलीम, मुस्ताक अहमद, डा अशरफ उल्ला खां, मो हाजी इब्राहिम, रज्जब अली, हबीब खान, सरफराज अहमद, सुनील, करामत, फिरोज, आरिफ खान, अदनान खां, शहंशाह, जावेद खान, इफ्तिखार अहमद, मो रहीस राईन, शहजादे, अबरार आदि मौजूद रहे। पालिका परिषद के ईओ ने साफ-सफाई की चौकस व्यवस्था कराई थी।
बाजार में रही चहल-पहल
चित्रकूट। मुस्लिम भाइयो ने नमाज अदा करने के बाद बाजार में जमकर खरीददारी की। सेवई की दुकानों में जहां भारी भीड़ देखी गई, वहीं कपड़े की दुकानो में भी रौनक रही। हालांकि मुस्लिम भाइयो ने ईद पर्व के मद्देनजर पहले ही खरीददारी कर चुके हैं। ज्यादातर लोगों ने शनिवार को ईद होने के मद्देनजर शुक्रवार को भी आवश्यक खरीददारी की। इससे बाजार में खासी चहल-पहल रही।
No comments:
Post a Comment