Pages

Saturday, May 6, 2023

पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार

जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव में बनाए जा रहे थे असलहे 

पुलिस ने 10 तमंचे एक देशी राइफल किए बरामद 

बांदा, के एस दुबे । निकाय चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। आए दिन पुलिस छापा मारकर असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर रही है। इसी कड़ी में जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव में पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 10 तमंचे, एक देशी राइफल और असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। जसपुरा थाना पुलिस शुक्रवार की रात अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच पैलानी थाना क्षेत्र के पड़ोहरा गांव के पास से रामकरन सिंह उर्फ झींगू पुत्र रामेश्वर निवासी अमारा को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। आरोपी से कड़ाई से

पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र

पूछतांछ की गई तो उसने बताया कि अमारा गांव में बाबूलाल विश्वकर्मा के घर पर अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किया जाता है। इस पर पैलानी और जसपुरा पुलिस ने बाबूलाल के घर में छापा मार दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद रामसुफल, बाबूलाल विश्वकर्मा पुत्र रघुनंदन को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पांच अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 5 तमंचा 12 बोर, एक देशी राइफल 315 बोर, चार अवैध अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर समेत लोहे की नाल, धौंकनी, छेनी, सुम्मी, हथौड़ा, स्प्रिंग समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि रामसुफल विश्वकर्मा असलहा फैक्ट्री के मामले में दो बार इसके पहले भी जेल जा चुका है। इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सरोज, उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, रामदिनेश तिवारी, चंद्रजीत सिंह, भूप सिंह, अंकित यादव, गौरव पिपरइया, मनीषा वर्मा, राघवेंद्र सिंह, छत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment