Pages

Wednesday, May 3, 2023

साप्ताहिक महाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु

विश्व हिंदू महासंघ ने किया महा आरती का आयोजन 

बांदा, के एस दुबे । शहर के संकट मोचन मंदिर में विश्व हिंदू महासंघ की ओर से भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता की अगुवाई में साप्ताहिक महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। विश्व हिंदू महासंघ चित्रकूटधाम मंडल प्रभारी मिथलेश शुक्ला ने प्रसाद का वितरण किया। प्रदेश मंत्री राजेश शुक्ला द्वारा आए हुए भक्तगणों का अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष नीलेश सिंह ने कहा कि धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए एक अभियान के रूप में तथा

संकट मोचन मंदिर में आयोजित महाआरती में शामिल श्रद्धालु

सनातन धर्म के प्रति जागृति लाने के लिए महाआरती का आयोजन किया जाता है। मंडल सह प्रभारी मुकेश शिवहरे ने सभी हिंदू जनमानस एवं शहर के गणमान्य नागरिकों को सादर आमंत्रित किया। इस मौके पर विश्व िंदू महासंघ के पदाधिकारी विकास गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, जिला प्रभारी पंकज दीक्षित, जिला मंत्री अनिल पुरवार, जिला उपाध्यक्ष मातृशक्ति मंडल प्रभारी चित्रकूटधाम गीता करवरिया, मातृशक्ति जिलाध्यक्ष रश्मि अवस्थी, मातृ शक्ति रमा त्रिवेदी जिला महामंत्री मातृशक्ति किरन गुप्ता जिला संयोजक, नगर अध्यक्ष महाप्रसाद गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। महाआरती में विश्व िंहदू महासंघ के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment