Pages

Tuesday, May 9, 2023

हज के अरकानों की हज यात्रियों को दी जानकारी

इस बार 180 हाजियों का जायेगा काफिला 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के लखनऊ रोड स्थित एनएच सीनियर सेकण्ड्री स्कूल (नूरूल हुदा) में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित हज यात्रियों को सभी अरकानों की विस्तृत जानकारी दी गई। सभी ने विशेष दुआ की दरख्वास्त भी की गई। यह भी बताया गया कि किसी भी तरह की परेशानी आने पर ट्रेनरों से संपर्क कर सकते हैं। बताते चलें कि इस बार जिले से लगभग 180 हाजी हज यात्रा पर जायेंगे। जिसमें 101 महिलाएं व 79 पुरूष हैं। पुरूषों का प्रशिक्षण हाजी इलियास, जिला हज ट्रेनर हाफिज अब्दुल रहमान व महिलाओं का प्रशिक्षण बिलकीस बानो ने दिया। ट्रेनरों ने हज यात्रियों को हज के सभी अरकानों की विस्तृत जानकारी देकर हज के सफर के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है इस पर भी विस्तार से जानकारी दी। स्कूल के प्रबंधक

हज यात्रियों को प्रशिक्षण देते ट्रेनर।

मौलाना मो. उमर शरीफ मजाहिरी ने हज यात्रियों का शुक्रिया अदा करके देश व स्कूल की तरक्की के लिए दुआ की दरख्वास्त की। उन्होने कहा कि टीके की तारीख का जैसे ही शासन से जानकारी आयेगी सभी हाजियों को बता दिया जायेगा। किसी भी तरह की दिक्कत आने पर अल्पसंख्यक विभाग के मो. अली के मो.नं. 9170694898, जिला हज ट्रेनर हाफिज अब्दुल रहमान के मो.नं. 8318341609, हाजी इलियास के मो.नं. 9450292537 व एनएच सीनियर सेकण्ड्री स्कूल के मो.नं. 8960937207 पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर डा. शकील खान, शब्बीर, अच्छे, मो. अबुजर, अबुजफर दानिश, यासिर, शहजाद हुसैन, मो. जुबैर, बब्लू, रिजवान, जुनैद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment