Pages

Saturday, May 6, 2023

भागवत से सभी जीवों का होता कल्याण

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विराट श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं भागवत महापुराण की अमृत वर्षा मऊ के पवित्र स्थान चैरा पर के हनुमान मंदिर टिकरा टोला में हो रही है। शनिवार को यज्ञ अधिष्ठाता बाल संत बाबा बालक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में नगर वासियों ने कथा यज्ञ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य यजमान आलोक कुमार गर्ग समेत सहयोगी यज्ञ में शामिल हैं। भागवत कथा से आचार्य तरंग जी ने बताया कि भगवान के सुंदर स्वरूप


ही भागवत का स्वरूप है। अतः इस पावन कार्य को करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। यज्ञ से मानव मात्र का ही नहीं, बल्कि सभी जीवों का कल्याण होता है। यज्ञ के अधिष्ठाता बाल संत श्री बाबा बालक दास जी महाराज का यह चैरासी यज्ञ है। उन्होंने सभी लोगों से यज्ञ दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment