Pages

Monday, May 8, 2023

पत्थर और कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या

जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव में हुई घटना 

मुकामी पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल 

जसपुरा, के एस दुबे । गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक पर पत्थर और कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव निवासी राजू (35) पुत्र गंगाचरण यादव रविवार की रात नकटी पोखरी गांव किसी काम से गया था। रात को वह पैदल वापस लौट रहा था। तभी नकटी पोखरी के ही समीप शराब ठेका के पास तीन लोग नशे में धुत होकर उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। राजू ने गाली-गलौज करने का विरोध किया। उन लोगों ने राजू पर कुल्हाड़ी और पत्थरों से कूचकर लहूलुहान कर दिया। उसके सिर और शरीर पर गंभीर

गमजदा हालत में बैठे मृतक के परिवारीजन

चोटें आईं। शोरशराबा सुनकर सेल्समैन समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। हमलावर वहां से फरार हो गए। सेल्स मैन जनार्दन ने घटना की जानकारी गंगाचरण के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे लहूलुहान हालत में उठाकर सीएचसी लाए। वहां डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर दाखिल कराया। वहां उपचार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने एक झाड़ी से कुल्हाड़ी और खून से सने तीन पत्थर बरामद कर लिए हैं। थानाध्यक्ष राकेश सरोज का कहना है कि पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि दोनो युवकों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ है। मारपीट में एक युवक को ज्यादा चोटें आ गईं। इससे उसकी मौत हो गई। 


No comments:

Post a Comment