Pages

Tuesday, May 9, 2023

कैंसर रोग की जानकारी समय से प्राप्त हो जाए, मरीज ठीक हो सकता है - प्रोफेसर सचिन महोर

झांसी उत्तर प्रदेश महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट एवं मेडिकल कॉलेज के सीएमएस प्रोफेसर सचिन मोहर से हमारी बात हुई सचिन माहोर ने बताया कैंसर के मरीज को समय से


पता चल जाए तो उसका इलाज से ठीक हो सकता है बहुत से लोग ठीक हुए हैं समय से पता चल जाने पर रोग का प्रोफेसर


साहब ने कहा कैंसर एक ऐसी घातक बीमारी है जिसको जानकर हर इंसान घबरा जाता है और उसे मृत्यु दिखाई देने लगती है जबकि समय पर इलाज मिल जाए समय पर कैंसर की जानकारी प्राप्त हो जाए तोमरी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकता है।

No comments:

Post a Comment