Pages

Tuesday, May 9, 2023

बुंदेलखंड की धरती को बनाएंगे स्वर्ग : योगी आदित्यनाथ

ट्रिपल इंजन से बढ़ेगी विकास की रफ्तार 

अपराध मुक्त व विकास युक्त समाज के लिए भाजपा कर रही काम 

बांदा, के एस दुबे । नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआईसी मैदान के मंच से अपने भाषण की शुरुआत में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण से लेकर उनकी जयंती पर पुष्पांजलि के क्रम को अपना सौभाग्य बताया। कहा कि बांदा जनपद जहां एक ओर भगवान नीलकंठ महादेव के आशीर्वाद से प्राचीन आभा से दमक रहा है, वहीं महर्षि बामदेव का शुभाशीष कठिन चुनौतियों के बीच आगे बढ़ रहा है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले चार महीने के अंदर समूचे बुंदेलखंड के प्रत्येक घर में नल का शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही बुंदेली धरा को स्वर्ग बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। डबल इंजन की सरकार विकास का पूरा खाका तभी खींच पाएगी जब वह ट्रिपल इंजन की होगी। इसके लिए जरूरी है कि निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करें। हमारी सरकार का लक्ष्य अपराध मुक्त समाज व विकास युक्त समाज की स्थापना करना है। इसके पूर्व उन्होंने स्वदेश और स्वधर्म की भावना के वाहक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन किया।

जीआईसी ग्राउंड में जनसभा के दौरान सभी भाजपा प्रत्याशियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने 2017 के पहले के माहौल की चर्चा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र माफियाराज के बीच असुरक्षित था और विकास के नाम पर शून्यता आ रही थी। आज बुंदेलखंड क्षेत्र मोदी की अगुवाई में माफियाराज पर भारी पड़ रहा है और विकास के नए आयाम रच रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने सूखे बुंदेलखंड की नब्ज पकड़ते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में यहां की महिलाओं को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता था और कई किमी दूर से सिर पर गगरी रखकर गंदा पानी पीने की मजबूरी होती थी। अब प्रदेश की सरकार हर घर में नल से शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री ने हजारों की भीड़ का आह्वान करते हुए कहा कि नगर निकायों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर पूर्ण बहुमत के बोर्ड बनाकर भेजें, उनका वादा है कि बुंदेलखंड को भारत का स्वर्ग बनाने का काम करेंगे। कहा कि केन-बेतवा गठजोड़ पूरा होने के बाद एक-एक बूंद पानी का सदुपयोग संभव हो सकेगा और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज मोदी की अगुवाई में भारत देश समूचे विश्व में अग्रणी भूमिका में आ रहा है। किसी वैश्विक संकट के दौरान समूचा विश्व भारत की ओर मदद के लिए देखने को मजबूर हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र की ताकत गलत हाथों में न देने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ अगर नगर निकायों की ताकत भी मिलेगी तो नगरीय क्षेत्रों का विकास और अधिक तेजी से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार ने 54 लाख लोगों को मकान, 2 करोड़ 64 लाख को शौचालय, एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन, 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड, एक करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन और 15 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध कराई है। साथ ही उज्जवला योजना के तहत एक करोड़ 75 लाख घरों में होली और दीवाली पर निशुल्क गैस सिलेंडर भी उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जिले की दो नगर पालिका और छह नगर पंचायतों के उम्मीदवारों को अपने साथ खड़ा करके उन्हें जिताने की अपील की। कहा कि पूर्ण बहुमत का नगरीय बोर्ड गठित होगा तो क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में आसानी होगी। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शहर के महाराणा प्रताप चौक पर प्रतिमा का माल्यापर्ण किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 

एक बार फिर थपथपाई सदर विधायक की पीठ

बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में बढ़ती विकास की रफ्तार को लेकर एक बार फिर से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की पीठ थपथपाई और उनकी कार्यशैली को ही उनकी लोकप्रियता का आधार बताया। कहा कि जब वह पिछली बार बांदा आए थे तब शहर की स्वच्छ और चौड़ी सड़कों को देखकर मन गदगद हो गया था। कभी जिस बांदा की पहचान कूड़े के ढ़ेर से होती थी, अब स्वच्छ और चमकती सड़कें पूर्ववर्ती सरकारों को आइना दिखा रही हैं। सीएम योगी ने बार बार पूर्ण बहुमत के नगरीय बोर्ड गठित कराने की जिम्मेदारी जिले की जनता को दिया। उन्होंने मंच से ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का नारा बुलंद करते हुए महोबा और हमीरपुर के नगर निकायों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। 

जीआईसी ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

जनप्रतिनिधियों ने गिनाई सरकार की योजनाएं 

बांदा। शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित नगर निकाय चुनाव की जनसभा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में बांदा की तपती धरती को हर घर जल परियोजना से संतृप्त किया है और गुंडों माफियाओं को मिट्टी में मिलाने और उनकी छाती पर बुलडोजर चलाने का काम किया है। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने 60 वर्षों की उपेक्षा के बाद बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है और विकास के मायने में तमाम दलों को पीछे छोड़ दिया है। जनसभा को सांसद आरके सिंह पटेल, एमएलसी डा.बाबूलाल तिवारी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी कमलावती सिंह, पूर्व विधायक कर्ण सिंह पटेल समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया।  जनसभा का सफल संचालन जिला महामंत्री अखिलेशनाथ दीक्षित ने किया। 

तमाम लोगों ने थामा भाजपा का दामन 

बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में मुख्य प्रतिद्वंदी राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी समेत बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी को अलविदा कह भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह मोंटी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक सिंह कछवाह, सपा नेता जगदीश कुशवाहा, मुकेश गहलोत, पूर्व प्रधान मान सिंह गौतम, मंजू सेठी, कलेक्ट्रेट के रिटायर्ड कर्मचारी ओमप्रकाश खरे समेत सैकड़ों लोगों ने भगवा पटका पहनकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जनसभा में मौजूद लोगों की जबरदस्त भीड़

शंखध्वनि व स्वस्तिवाचन से हुआ सीएम का स्वागत

बांदा। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित चुनावी जनसभा के लिये मुख्यमंत्री के आगमन का समय अपराह्न 1 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन उनका हेलीकाप्टर अपराह्न 1ः46 पर जनसभा स्थल पर मंडराया और तकरीबन 1 बजबर 50 मिनट पर पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में बने नये हेलीपैड में लैंड किया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वह 1 बजकर 57 मिनट पर वे मंच पर पहुंचे, जहां शंखध्वनि और स्वस्तिवाचन के साथ उनका स्वागत किया गया। 2 बजकर 10 मिनट से लेकर 2 बजकर 32 मिनट पर उन्होंने अपना उद्बोधन पूरा किया।

कार्यकर्ताओं से अभद्रता पर भड़के सांसद पटेल 

बांदा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने सतर्कता तो बरती, लेकिन इसका खामियाजा गरीब दुकानदारों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को भी भुगतना पड़ा। जीआईसी ग्राउंड में मंचासीन सांसद आरके पटेल को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मंच से ही एनाउंस करते हुए पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी कहा कि पुलिस कर्मियों पर नकेल कसी जाए, ताकि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता न कर सकें। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए, लेकिन जनसभा में आने वाले लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दरअसल पुलिस कर्मी भाजपा कार्यकर्ताओं तक को जनसभा स्थल में घुसने या रास्तों से आवागमन करने पर रोक-टोक रहे थे, जिससे सांसद आरके पटेल का पारा चढ़ गया।


No comments:

Post a Comment