Pages

Sunday, May 7, 2023

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव में हुई घटना 

सीओ सदर और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण 

बांदा, के एस दुबे । पत्नी से हुए विवाद पर युवक ने खेत में स्थित ट्यूबवेल पर पहले तमंचे से हवाई फायर किया। इसके बाद कनपटी में सटाकर खुद को गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे बटाईदार ने देखा तो घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इसी ट्यूबवेल के बाद युवक ने खुद को मारी गोली

चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव निवासी अवधेश (40) पुत्र दीवान सिंह ने रविवार की दोपहर अपने खेत में बने ट्यूबवेल पर पहले तमंचे से हवाई फायर किया। इसके बाद उसने अपनी कनपटी में सटाकर खुद को गोली मार ली। वह लहूलुहान होकर चारपाई से नीचे गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर खेत में लहसुन की खुदाई कर रहे बटाईदार रामआश्रय मौके पर पहुंच गया। देखा तो अवधेश खून से लथपथ तड़प रहा था। घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने एंबुलेंस के जरिए घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां डाक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि चार
घटनास्थल पर पड़ा खून देखतीं सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी

दिन पहले अवधेश ने अपनी पत्नी को किसी बात को लेकर गाली-गलौज कर दिया था। इससे नाराज होकर पत्नी चांदनी अपनी मां के साथ अपने मायके भूरागढ़ चली गई थी। घर में पांच वर्ष की बेटी नंदिनी दादी के पास अकेली रह रही थी। रविवार की दोपहर अवधेश फोन पर अपनी पत्नी को गांव आने की बात कह रहा था। लेकिन पत्नी आने के लिए तैयार नहीं हुई। बटाईदार रामआश्रय ने भी मृतक की पत्नी को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वह नहीं मानी। इसी के चलते उसने अपनी कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल की जांच पड़ताल की। फारेंसिक टीम ने नमूने भी लिए। पुलिस ने
घटनास्थल पर नमूने लेते फारेंसिक टीम के सदस्य

तमंचा और दो खोखा कारतूस मौके से बरामद कर लिए। सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति पत्नी के बीच विवाद का बताया जा रहा है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि उसके पास 70 बीघा जमीन है। मृतक अवधेश ने अपनी पत्नी चांदनी के नाम आठ दिन पहले 10 बीघा जमीन का बैनामा कराया था। 


No comments:

Post a Comment