Pages

Wednesday, May 10, 2023

जरूरतमंद मरीज के लिए किया रक्तदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम लगातार प्रयास करके रक्त उपलब्ध करवाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को भी एक मरीज को रक्त दिलवाने का काम किया। रक्त पाकर मरीज के तीमारदारों ने संस्था के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बताते चलें कि शहर के हरिहरगंज निवासी जरूरतमंद मरीज शिव कुमार गुप्ता पुत्र मटरु प्रसाद गुप्ता की जिला अस्पताल में साप्ताहिक डायलिसिस होती है। रक्त की कमी के चलते मरीज की डायलिसिस रुकी थी। जिले में बी पॉजिटिव की कमी के

मरीज के लिए रक्तदान करते एक्टिव मेंबर।

कारण मरीज के तीमारदार मरीज के बेटे हर्ष काफी परेशान थे। संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य को मरीज की जरूरत के बारे में पता चलते ही केस को सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला। केस डालते ही ग्रुप के सदस्य राजेंद्र नगर निवासी दिव्यांश पांडेय ने देर न करते हुए जिला अस्पताल के रक्तकेन्द्र पहुंचकर मरीज शिव कुमार गुप्ता के लिए अपना दूसरा स्वैछिक रक्तदान किया। जिससे मरीज के बेटे हर्ष को रक्त उपलब्ध हो सका और मरीज की डायलिसिस हो सकी। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य अतीश पासवान, गुरमीत सिंह, शुभम, जिला अस्पताल से लैब टेक्नीशियन संतोष व राजू कैथवास उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment