Pages

Sunday, July 30, 2023

सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को

सावन का महीना बाबा भोलेनाथ को समर्पित है सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को पड़ रहा है. प्रातः 07:26 तक श्रावण अधिक मास की त्रयोदशी तिथि है।  इसके बाद चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ होगी और  01 अगस्त को प्रातः  03:51 तक रहेगी। प्रातः काल से रात्रि 11:05 मिनट तक विष्कम्भ योग बन रहा है । उसके उपरांत  प्रीति योग शुरू हो जाएगा। रवि और प्रीति योग शुभ योग हैं। इसके साथ ही उस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र सुबह से लेकर सायं 06:58 तक है, उसके बाद से उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है। इस दिन रवि योग सुबह 05.42 से शुरू होकर शाम 06.58 तक रहेगा. रवि योग में


शुभ कार्य, पूजा आदि  करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है. इसे  धन में वृद्धि कराने वाला योग भी माना जाता है.सोमवार को  शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएँ। शिव मंत्र का जप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करें। शिवलिंग पर सफेद फूल, अक्षत, सफेद चंदन, भांग धतूरा,  दूध, धूप, पंचामृत, बेलपत्र आदि चढ़ाएं। भगवान शिवकी पूजा से सुख-समृद्धि, धन-दौलत का आशीर्वाद मिलता है अकाल मृत्यु से रक्षा होती है 

- ज्योतिषचार्य .एस. नागपाल, स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ।

No comments:

Post a Comment