नरैनी, के एस दुबे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। बैठक कर 16 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष की रणनीति बनाई है। कस्बा के ब्लाक शिक्षक भवन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक पदाधिकारियों ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर अपनी 16 सूत्रीय मांगों के संबंध में रणनीति बनाई है। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, स्टडी लीव कैशलेश चिकित्सा माध्यमिक की तरह 12 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को प्रोन्नत वेतन दिलाने, वर्ष 2015 के बाद नियुक्त शिक्षकों का 10 लाख रुपए का सामूहिक बीमा तथा बीएड और टीइटी किए हुए मृतक आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्त करना आदि
![]() |
| बैठक को संबोधित करते शिक्षक संघ पदाधिकारी |
प्रमुख मांगों पर चर्चा हुई। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रांतीय बैठक विगत 9 जुलाई को हुई थी और जनप्रतिनिधि ज्ञापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसके बाद 4 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिया जायेगा। जिला मंत्री प्राजीत सिंह ने सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए एकजुट होने का आह्वान किया है। बैठक में विनय उपाध्याय, गणेश प्रसाद यादव, शिवचंद्र राजपूत, ओपी मिश्रा, सचिन निगम, राजीव गुप्ता, राजाभैया पाण्डेय, रामचंद्र वर्मा, रामकुमार यादव, नारायण गुप्ता, विभव मिश्रा, महेश्वरी प्रसाद, रुचि खरे, रीता वर्मा, नीलम शुक्ला तथा सविता सिंह सहित लगभग एक सैकड़ा शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment