Pages

Monday, July 31, 2023

जल प्रदूषण और उमस से फैल रहा आइ फ्लू : डा. गुप्ता

इलाज में लापरवाही से घट सकती है आंखों की रोशनी

बांदा, के एस दुबे । देश के कई प्रांतों के साथ-साथ जनपद में भी आइ फ्लू का प्रकोप दिखाई दे रहा है। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में ही सैकड़ों आइ फ्लू के मरीज रोज आ रहे हैं। अगर मेडिकल कालेज, पीएचसी, सीएचसी और प्राइवेट डाक्टरों के यहां आने वाले मरीजों की संख्या देखी जाए तो शायद ये संख्या हज़ारों में पहुंच सकती है। धीरे-धीरे पूरे जनपद को अपनी चपेट में ले रहे इस आइफ्लू के बारे सोमवार को राष्ट्रीय सहारा संवाददाता ने जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डाक्टर एसपी गुप्ता से बातचीत की। डाक्टर एसपी गुप्ता ने बात की। बताया कि यह बीमारी बरसात में जल प्रदूषण और उमस की वजह से लोगों को वायरल इंफैक्शन हो रहा है।

बातचीत करते वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. एसपी गुप्ता

यह बीमारी एक इंसान से दूसरे को हो जाती है। घर मे अगर किसी भी सदस्य को आईफ्लू हो जाये तो पूरे परिवार को होने की सम्भवना होती है। इसके बचाव के लिए चश्मा लगा के रखना चाहिए। डाक्टर गुप्ता ने आगे कहा कि इस वक्त बारिश का मौसम चल रहा है, जिन जगहों में बाढ़ का पानी है, उस जगह में जाने और नहाने से बचना चाहिए। इस वक्त नदियों और स्वीमिंगपूल जैसी जगहों पर नहाने से बचना चाहिए और बच्चों को भी ऐसी जगहों से दूर रखना चाहिए। डाक्टर गुप्ता ने बताया कि इस वक्त पिछले कई दिनों से उनके पास रोजाना सैकड़ों आईफ्लू के मरीज आ रहे हैं। इलाज को लेकर गुप्ता ने बताया कि अगर तरीके से इलाज न करवाया गया तो इस बीमारी से आंखों की रोशनी भी घट सकती है, जिनको ये समस्या हो, वह नेत्र विशेषज्ञ को तुरंत दिखाएं।


No comments:

Post a Comment