करतल, के एस दुबे । रविवार को मोहर्रम की ग्यारहवीं को कस्बा करतल में इस्लाम धर्म के अनुयायिओं द्वारा मुहम्मद हजरत के पौत्र मोहम्मद हुसैन तथा उनके 72 साथियों की शहादत को याद कर कस्बाई अकीदतमंदो ने पूरे जोश के साथ ढाल एवं ताजिये निकालकर उन्हें याद किया इस समूचे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस की चुस्त व्यवस्था के
कस्बे में ढालें और ताजिया जुलूस निकालते अकीदतमंद |
बीच सैकड़ों महिला एवं पुरुषों के साथ समूचे कस्बे में ढाल एवं ताजिये घुमाए गए, जिसमें कई जगहों पर अकीदतमंदो द्वारा शर्बत पानी के साथ-साथ लंगर बांटे गए। एक-दूसरे से गले मिलकर आपसी सौहार्द की मिशाल पेश करते हुये देश में अमन चैन की दुआ मांगी। शाम ढलते ही समस्त ताजियादारों के साथ-साथ सैकड़ों अनुयायियों सहित कर्बला पहुंचकर गमगीन माहौल में उन्हें सुपुर्दे खाक किया। इस समूचे कार्यक्रम में चारों तरफ शांति का माहौल रहा।
No comments:
Post a Comment