बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से संचालित एफपीओ हस्तम आर्गेनो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और जयखुर देव बाबा बुंदेलखंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रोजेक्ट मानिटरिंग कमेटी बैठक एक रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संदीप गौतम व एलडीएम सौरभ सचान के साथ युवा कौशल विकास मंडल के सचिव मनोज कुमार कंपनी के डायरेक्टर लल्लू प्रसाद, धनराज सिंह, प्रदीप व सीईओ अवधेश कुमार एवं राज सिंह सहित कंपनी के समस्त एफपीओ कार्यक्रता उपस्थित
बैठक में मौजूद कमेटी सदस्य |
रहे। बैठक में कंपनियों की प्रगति को सीईओ अवधेश कुमार और राजसिंह ने बारी-बारी से प्रस्तुत किया और आगे की योजना की जानकारी सचिव मनोज कुमार ने दिया। परियोजना प्रभारी रविंद्र कुमार दुबे ने बिजनेस एक्टिविटीज की जानकारी दी। डीडीएम ने निदेशकों को बिजनेस एक्टिविटीज पर फोकस करने को कहा। एलडीएम साहब ने सभी एफपीओ के कार्यों की सराहना की। बैठक में एपीओ के किसान भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment