Pages

Wednesday, July 26, 2023

संचालक मंडल के पदों पर हुए एक-एक नामांकन

हरिहरगंज सहकारी समिति में निर्विरोध निर्वाचन तय होने से भाजपाईयों में खुशी की लहर

फतेहपुर, मो. शमशाद । क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड हरिहरगंज के संचालक मंडल का नामांकन शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें अचाकापुर से उर्मिला देवी, अरबपुर से संतोष कुमारी, अब्दुल कासिमपुर से विभा मिश्रा, चकेडी से शिव प्रकाश बाजपेई, जगतपुर गाड़ा से बृजेश मौर्य, ढोड़ियाही से शिव भूषण सिंह, बहलोलपुर से सर्वेश कुमार, सनगांव से रामदुलारे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया क्योंकि एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल हुए हैं इसलिए निर्विरोध संचालक मंडल के चुने जाने की संभावना प्रबल हो गई है। वहीं क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड हरिहरगंज के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने विभा मिश्रा पत्नी ओम मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी समिति,

नामांकन दाखिल करने जाते भाजपाई।

सदस्य किसान मोर्चा को प्रत्याशी बनाया गया है। इस दौरान क्षेत्रीय सहकारी समिति हरिहरगंज में गहमागहमी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में भाजपाइयों का जमावड़ा भी लगा रहा। इस दौरान डीसीएसफ के अध्यक्ष शीतल पांडेय, सईद अहमद पूर्व प्रधान सनगांव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अलीक खान, कसेरूवा के प्रधान राकेश, नियाज हुसैन, तेलियानी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, प्रभात शुक्ला एडवोकेट, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, दिलीप पटेल, धनेश शुक्ला, ओम मिश्रा अध्यक्ष खंभापुर सोसाइटी, दिनेश चंद्र तिवारी, कमलेश शुक्ला, पंकज मिश्रा, पप्पू प्रधान, श्रीराम पांडेय, मयंक तिवारी, जगदेव सिंह, लालजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment