Pages

Friday, July 28, 2023

बिजली संकट : भाकियू ने एसडीओ का घेराव कर नारेबाजी की

एक्सईएन को भाकियू पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन 

लो वोल्टेज और बिजली कटौती से निजात की मांग 

बदौसा, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन ने बिजली संकट और लो वोल्टेज की समस्या से निजात न मिल पाने के कारण शुक्रवार को विद्युत उप खंड अतर्रा पहुंचकर एसडीएओ का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए बिजली संकट से निजात दिलाए जाने की मांग की। बाद में किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे एक्सईएन को जिलाधिकारी को संबोधि आठ सूत्रीय ज्ञापन किसानो ने सौंपा। किसानों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन बांदा के आवाहन पर विद्युत उपखण्ड अतर्रा के एसडीओ के कार्यालय का घेरावकर नारे बाजी कर धरना दिया। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी ने कहा पिछली सरकारों के ट्रांस्फार्मर से मौजूदा सरकार तार खींच रही है। पावर बढ़ानें का काम नहीं कर रही है। लो बोल्टेज, अघोषित

डीएम को संबोधित ज्ञापन बिजली अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारीगण

बिजली कटौती तथा बिजली विभाग की उदासीनता से किसानों की खरीफ की फसलें सूख रही हैं। सीता मिश्रा मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा ने कहा कि बिजली समस्या का समाधान किया जाए। जिलाधिकारी को सम्बोधित एसडीओ को सौंपे गए 8 सूत्रीय ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती बन्द कर अतर्रा, बदौसा, बिसण्डा, नरैनी सहित पूरे जिले की लो वोल्टेज की समस्या का समाधान कराने, मनमाने बिजली बिल से जिले के उपभोक्ताओं को जेई व बाबुओं के शोषण से मुक्त कराया जाए। बिसण्डा फीडर के जेई कटियार व लाइन मैन शीलू की अभद्र भाषा की कार्यशैली को रोकने, अतर्रा ग्रामीण की हमेशा एक फेस बिजली काटना बन्द हो, नरैनी क्षेत्र के किसानों को परेशान करके अबैध वसूली करने वाले जेई के स्थानान्तरण करने, कालींजर क्षेत्र के रामनगर व गुढ़ाकला पंचायत में दो-तार से सप्लाई दी गई है, जिससे आए दिन ट्रांस्फार्मर जलता है,  इसके लिए तीन फेस की व्यवस्था कराये जाने की मांगे प्रमुख है। धरना स्थल में बिजली विभाग के एक्सीएन दीपक सचान ने किसानों के बीच पहुंचकर बातचीत की और ज्ञापन लिया। उन्होंने कहा कि जो तत्काल की समस्याए हैं उनका समाधान कल कर दिया जायेगा। इसके साथ ही एक माह के अन्दर सभी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ भाकियू नेता हरदत्त पाण्डेय, बलराम तिवारी मण्डल अध्यक्ष, जगप्रसाद फौजी जिला महासचिव, सरोज सिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, सीता मिश्रा मण्डल अध्यक्ष, राममिलन कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष विसण्डा, सुशील चौरिहा तहसील अध्यक्ष अतर्रा, अरुण पाण्डेय, सुनीता, सरिता, गुडिया, प्रीती, रन्नो, साधना, अर्चना, बृजेश सहित सैकड़ों महिला एव पुरुष किसानों नें सिरकत किया।


No comments:

Post a Comment