Pages

Wednesday, July 19, 2023

आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी बच्चे सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । बुधवार को शहर के बांदा सागर रोड स्थित आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2022-23 के मेधावियों का सम्मान किया गया। कक्षा नर्सरी से 9 व 11 के सभी बच्चे जिन्होने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया उनको स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय के चेयरमैन बिन्दा सिंह, अकैडमिक डाइरेक्टर वीशा मोहिन्द्रा एवं प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने विद्यालय के संस्थापक एवं महान दूरदर्शी स्व. ठाकुर शिरोमन सिंह एवं स्व. ठाकुर रणविजय सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण किया। चेयरमैन बिन्दा सिंह के हाथों से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र पाकर मेधावी छात्र एवं छात्राएं

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने समूह नृत्य एवं समूह गान का प्रदर्शन किया। श्री सिंह ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। अकैडमिक डाइरेक्टर ने अपने विशेष भाषण के दौरान मेधावियों और अधिक मेहनत करके सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव मे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment