पांच सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज
फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार को पत्र लिखे। मांगों का एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। निषाद पार्टी के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि वीरांगना फूलन देवी मछुआ समाज ही नहीं विश्व की महिलाओं के लिए आदर्श रहीं है। उन्होने समाज को जागरूक
![]() |
| प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते निषाद पार्टी के पदाधिकारी। |
करने के लिए अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोला। यह पार्टी उनके आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है। मांग किया कि पूर्व सांसद की समाजवादी पार्टी पोषित माफियाओं से सम्पत्ति को मुक्त करवाकर उनकी माता जी के नाम की जाये, उनकी माता को सांसद की माता होने का अधिकार दिया जाये, हत्या की सीबीआई जांच करवाई जाये, फूलन देवी के नाम पर महिलां के सेल्फ डिफेंस सेंटर खोले जायें, उनके गांव को आदर्श गांव के तौर पर विकसित किया जाये। इस मौके पर सर्वेश, रत्नेश, राम बाबू, संतोष, चंद्र बाबू, पंकज गौतम, रामू निषाद, लाला निषाद, ज्ञानदेव आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment