Pages

Monday, July 31, 2023

जगेंद्र स्वरूप की स्मृति में लगाये एक दर्जन पौधे - संस्थापक राकेंद्र मोहन तिवारी

 कानपुर, संवाददाता । पर्यावरण विकास संस्थान, कानपुर के पदाधिकारियों द्वारा एन. एल. सी. ईष्ट जोन पार्क बाबूपुरवा कालोनी में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, कानूनविद्, एम. एल. सी. एवं समर्पित समाजसेवी स्व. श्री जगेंद्र स्वरूप बबुआ जी की स्मृति में एक दर्जन पौधा लगाए गए। संस्थान के संस्थापक राकेंद्र मोहन तिवारी ने बताया कि पर्यावरण संतुलन हेतु पिछले बीस वर्षों से संस्था अपने संसाधनों से लगातार पौधारोपण के कार्यक्रम करती चली आ रही है जिसमें प्रत्येक वर्ष सकड़ों छोटे बड़े वृक्षों के पौधों को लगाकर पदाधिकारियों द्वारा उनकी बराबर देखरेख कर विकसित किया जाता है। स्व. जगेंद्र स्वरूप की स्मृति में पौधों को लगाकर उनके द्वारा समाज में की गयी सेवाओं की चर्चा की गयी और कहा गया कि स्व. स्वरूप ने अपने  सार्वजनिक जीवन  में लोकहित को हमेशा ऊपर रखा एवं अपने


पास आये व्यक्ति को सम्मान के साथ हर सम्भव सहायता करते थे उनके पास से कभी कोई निराश नहीं लौटा। यही कारण था कि वो कानपुर खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार छ: बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य चुने जाते रहे जो एक कीर्तिमान है। संस्था ने एक प्रस्ताव पारित कर कानपुर महानगर के किसी प्रमुख चौराहा पर स्व. जगेंद्र स्वरूप की आदमकद संगमरमर पत्थर की मूर्ति प्रशासन से लगाने की मांग की गयी, जिससे उनके जीवन से समाज को प्रेरणा मिले, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रमुखरूप से एस.एम. तिवारी, पूर्व पार्षद अशोक मिश्रा भूटानी, डा. पारस यादव, प्रेमसागर दुबे, उमाशंकर श्रीवास्तव, मोहम्मद अतहर, रमेश पान्डेय, प्रियांशु मिश्रा, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment