मोहर्रम की नवीं व दसवीं का रोजा रखना अफजल
मोहर्रम के बचे हुए दिनों को सादगी के साथ मनाने की अपील
फतेहपुर, मो. शमशाद । हर साल पहली मोहर्रम से इस्लामी नए साल की शुरूआत होती है और मुस्लिम समाज में ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिनको मालूम नहीं कि इस्लामी साल का पहला महीना मुहर्रमुल हराम है। काजी शहर कारी फरीद उद्दीन कादरी ने कहा कि मुस्लिम समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मुहर्रम का चांद नजर आते ही ढोल और ताशों को संवारने में लग जाते हैं और ऐसे ऐसे काम करते हैं जिनका शरीयत से कोई ताल्लुक नहीं होता। ऐसे लोगों को कुछ मालूम नहीं होता कि इस माह मुबारक और आशूरे की क्या फजीलत है। इस महीने को मोहर्रमुल हराम क्यों कहा जाता है? हालांकि मुहर्रमुल हराम का मतलब इज्ज़तो हुरमत वाला महीना है और कुछ लोग ऐसे भी है जो मुहर्रमुल हराम के चाँद देखने का इंतजार करते है। शौके इबादत में ये लोग मोहर्रम की पहली तारीख से ही रोजे रखना शरू कर देते हैं और लगातार दस रोज़े रखते हैं। उन्हें मालूम है कि इन रोज़ों का बड़ा सवाब है। रमज़ान
![]() |
| काजी शहर कारी फरीद उद्दीन। |
शरीफ के रोजों से पहले यही रोज़े फर्ज थे। अगर किसी के रमज़ान शरीफ के रोजे छूट गए तो उन छूटे हुए रोज़ों की कजा इन दिनों में भी हो सकती है। चाहे मर्द हो या औरत इन रोज़ों का सवाब भी मिलेगा और रमज़ान शरीफ के कजा रोजों की अदाएगी भी हो जाएगी। काज़ी शहर श्री कादरी ने कहा कि आशूरा के दिन का रोजा रखना सुन्नत है और बहुत फजीलत रखता है, इसलिए मोहर्रम की नवी और दसवीं दोनों तारीख को रोजा रखना अफजल है। पैगंबरे इस्लाम के फरमान के मुताबिक दस मोहर्रम का रोजा साल भार के गुनाहों का कफ्फारा है। उन्होंने कहा कि मुहर्रमुल हराम के बचे हुए दिनों को बहुत ही सादगी के साथ मनाएं। नामाज की पाबंदी के साथ-साथ कुरआने पाक की तिलावत करें। गरीबों, यतीमों और बेवाओ को ढूंढ कर उनकी जरूरत व मुसीबत दूर की जाए और कोई ऐसा गैर शरई अमल न करें जिससे किसी की दिल आजारी हो। खुसूसियत के साथ मोहर्रम व बिरादराने वतन के त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए एकता व भाईचारे की मिसाल कायम करें।

No comments:
Post a Comment