Pages

Monday, July 24, 2023

एसडी सेवा संस्थान ने महिलाओं के साथ पौधरोपण कर बताया महत्व

तिंदवारा गांव में किया गया पौधरोपण 

बांदा, के एस दुबे । सोमवार को (सोशल डेवलपमेंट) एसडी सेवा संस्थान ने ग्राम पंचायत तिंदवारा में पौधरोपण किया। संस्था के निर्देशिका प्रीति साहू ने समूह की महिलाओं के साथ वृक्ष लगाकर उन्होंने संदेश दिया कि अपने जीवन में हर व्यक्ति को एक एक पेड़ लगाना चाहिए और उन्हों ने यह बताया कि प्राचीन काल में ऋषियों ने वृक्षों को धर्म संस्कृति से जोड़ दिया था, जो बहुत बड़ी दूरदर्शिता थी। जैसे श्रेष्ठ अमावस्या में वनों पूजन सोमवार अमावस्या में पीपल पूजन अक्षत नवमी में आंवला पूजन तुलसी पूजन आदि इसमें से बहुत सारे औषधि के रूप में प्रयोग किए जाते हैं, जिससे जीवनदान मिलता है।  संस्था के कार्यकर्ता ललित ने कहा कि ऐसे पौधे रोपित करें जो स्थानीय स्तर पर जीवित रह सकें। उन्होंने महुआ सहजन आदि पौधों का रोपण करने पर जोर देते हुए कहा कि हर घर में सहजन का पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि इस पेड़ में फलियां में आयरन की मात्रा अधिक पाई जाती है। उन्होंने कहा

पौधरोपण करतीं एसडी सेवा संस्थान की महिलाएं

कि वृक्षों का महत्व इसलिए अधिक है क्योंकि पेड़ आक्सीजन के साथ-साथ जिस स्थान पर अधिक होते हैं वहां का तापमान भी कम होता है। संस्था के कार्यकर्ता नीतू प्रजापति ने कहा की वृक्षों को अपनी संपत्ति समझ कर उनकी देखभाल व रक्षा करें और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सबसे अधिक लाभ यहां के निवासियों को मिलेगा। उनको जीवित रखने की जिम्मेदारी उन पर अधिक है। संस्था के कार्यकर्ता फरजाना ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान में पंचवटी के अंतर्गत अशोक आंवला पीपल के औषधि वृक्ष हरि शंकरी वृक्षों का रोपण पंचवटी वाटिका पीपल बरगद गूलर पार्क आदि वृक्षों को अपनी जड़ों में सर्वाधिक जल संग्रह व जल संचय करते हैं, इसलिए हमको इन्हीं वृक्षों का लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने और बच्चों ने प्रतिभाग किया। 


No comments:

Post a Comment