Pages

Friday, July 28, 2023

अतर्रा में भीषण अग्निकांड, तीन दुकानों में करोड़ों का माल खाक

बस स्टैंड के समीप दुकानों में शार्ट सर्किट से लगी आग 

दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया 

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित थोक कपड़े की दुकान और रेस्टोंरेंट व हेयर ड्रेसर की दुकान शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने जला दिया। भीषण अग्निकांड में धू-धूकर उठ रही लपटों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। तकरीबन चार घंटे तक दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह पानी की बौझार करते हुए आग पर काबू पाया। भड़की आग और धुएं का गुबार देखकर अग्निकांड की भयावह स्थिति का अंदाजा लगाया जा रहा था। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे बस स्टैण्ड के पास अतर्रा में अशोक अग्रवाल की अग्रवाल साड़ी संसार व कपडे की दो मंजिला दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की विकराल लपटें देखकर लोग दूर भागने लगे। आग की प्रचंड लपटों ने दो मंजिला दुकान को अपनी आगोश में ले

अग्निकांड के दौरान जाम में फंसे लोग

लिया, जिससे अग्रवाल कपड़े वाले के तकरीबन डेढ़ से दो करोड़ की होल सेल की दुकान का कपड़ा जलकर राख हो गया। अशोक अग्रवाल व उनकी पत्नी बाल-बाल बच गईं। आग की लपटों ने जीतेन्द्र पटेल कर्बी वाले के उन्नति रेस्टोरेन्ट, हरीशंकर सविता अतर्रा शंकर हेयर ट्रेडर्स के लाखों रुपये के सामान को भी जलाकर राख कर दिया। भीषण अग्निकांड से कस्बे में अफरा-तफरी मची रही। आसपास के दुकानदार आग का विकराल रूप देखकर भाग खड़े हुए। खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। खबर पाकर उप जिलाधिकारी अतर्रा नमन मेहता, सीओ मोहम्मद जियाउ्दीन, नगर पाकि ईओ, राजस्व निरीक्षक रामबरन यादव मौके पर पहुंचे। इनके अलावा अतर्रा, नरैनी, बदौसा और बिसंडा थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया था। इधर, सूचना मिलने पर कस्बे से छह किलोमीट दूर तुर्रा के पास से फायर स्टेशन की एक गाड़ी को मौके पर पहुंचने में तकरीबन पौने घंटे का समय लगा। तब तक आग और विकराल रूप चुकी थी। दमकल ने पानी की बौछार शुरू की, लेकिन वह नाकाफी
धू-धूकर जलती दुकानें

साबित हो रही थी। बाद में जिला मुख्यालय बांदा से तीन और दमकल गाड़ियां आईं और पालिका की जेसीबी मंगवाकर बिल्डिंग की ऊपरी तह पर बंद दुकान के शटर को तोड़ा गया। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियों ने तकरीबन चार घंटे तक बारी-बारी से पानी की बौझार की, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इसके साथ ही भीषण अग्निकांड के दौरान उठ रही आग की लपटों को देखकर वैसे ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आग पर काबू पाना मुमकिन नहीं होगा। लेकिन दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत बदौलत आग पर काबू पाया जा सका। अलबत्ता अग्निकांड के दौरान पब्लिक सड़क पर खड़ी हुई थी। इसके चलते वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया था। जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया गया, तब तक सड़क पर आवागमन बंद रहा। इस दौरान लोग या तो दूसरे रास्तों से आवागमन करते नजर आए या फिर जाम में ही फंसे रह गए। 


No comments:

Post a Comment