Pages

Tuesday, July 18, 2023

अज्ञात शव मिला, मौके पर पहुंचे एसपी

तलाशी के दौरान मिली एक कैंची और छोटा ताला 

बदौसा के पहले पुलिया के बगल में पानी में उतराता मिला शव 

बदौसा, के एस दुबे । मंगलवार की दोपहर कस्बे के पहले पुलिया के बगल से भरे पानी में एक युवक का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पुलिस अधीक्षक और मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फारेंसिक टीम ने शव को बाहर निकलवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक कैंची और छोटा ताला बरामद हुआ है। मृतक फाइबर की काली चप्पल, टीशट्र व काला लोवर पहने हुए है। प्रभारी निरीक्षक

मौके पर निरीक्षण करते एसपी अभिनंदन

विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मृतक का रंग गेहुंआ है और उसकी उम्र करीब 40 वर्ष है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। किसी भी प्रकार की चोंट आदि के निशान नहीं मिले। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन एवं लक्ष्मी निवास मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा जियाउद्दीन अहमद, इंस्पेक्टर विजय कुमार कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा, फोरंसिक टीम, डाग स्कवायड भी मौजूद रही। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी ग्रामीण शव को पहचान नहीं सका। 


No comments:

Post a Comment