Pages

Sunday, July 30, 2023

स्टेशन रोड पर चला विशेष सफाई अभियान

मुहल्लेवासियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद द्वारा शहर को स्वस्थ व सुंदर बनाये जाने की दिशा में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को पालिका के सफाई कर्मियों की टीम ने शादीपुर चौराहा से स्टेशन रोड पर अभियान चलाकर फुटपाथ में जमा गंदगी को जहां साफ करने का काम किया वहीं नालियों से सिल्ट भी निकाली गई। मुहल्लेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ व मो. हबीब की देखरेख में अभियान चलाया गया। प्रातःकाल सफाई कर्मियों की टीम सफाई नायक विजय प्रकाश के नेतृत्व में शादीपुर मुहल्ला पहुंची। जहां शादीपुर चौराहा से स्टेशन रोड पर सफाई अभियान शुरू किया गया। फुटपाथ पर जमा गंदगी को कर्मचारियों ने जहां साफ किया वहीं नालियों में जमा सिल्ट को निकाला गया। अभियान

स्टेशन रोड पर अभियान का निरीक्षण करते मो. हबीब।

के चलते यह मार्ग चकाचक हो गया। सफाई कार्य का मो. हबीब ने निरीक्षण भी किया और कर्मचारियों को हिदायत दिया कि इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होने मुहल्लेवासियों को जागरूक किया कि पालिका की ओर से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में आमजन को भी सहयोग करना चाहिए। अपने घरों के आस-पास गंदगी को इकट्ठा न होने दें। घरों से निकलने वाले कूड़े को पालिका के वाहन को देने का काम करें। कूड़े को सड़क पर न फेंके। साथ ही इसके प्रति दूसरों को भी जागरूक करें। तभी हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा। 


No comments:

Post a Comment