Pages

Sunday, July 30, 2023

स्थानांतरित मुख्य कोषाधिकारी को दी विदाई

यादव महासभा के जिलाध्यक्ष ने कार्यकाल की जमकर की प्रशंसा

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलें में मुख्य कोषाधिकारी के पद पर तैनात रहे विमलेश सिंह यादव का स्थानांतरण लखनऊ जनपद हो जाने पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। उन्हें फूल-मालाओं से लादकर उपहार भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाध्यक्ष ने उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा भी की। 

स्थानांतरित मुख्य कोषाधिकारी को प्रतीक चिन्ह देते महासभा के पदाधिकारी।

यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव समेत उनकी टीम ने स्थानांतरित मुख्य कोषाधिकारी विमलेश सिंह यादव को फूल-मालाओं से लाद दिया। सभी ने उन्हें उपहार भी भेंट किए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्य कोषाधिकारी बेहद मिलनसार व्यक्ति हैं। उनके कार्यकाल में किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होने कहा कि उनका भविष्य उज्जवल हो यही महासभा की कामना है। इस मौके पर जिला महासचिव नरसिंह यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट इंद्रजीत यादव, नगर अध्यक्ष ध्यान सिंह यादव, कोषाध्यक्ष विनय यादव, रवि यादव, पूर्व सैनिक मुकेश यादव, निर्मल यादव, धीर सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, नीरो रमन यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment