नरैनी ब्लाक क्षेत्र में चलाया गया पौधरोपण अभियान
नरैनी, के एस दुबे । पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ थीम पर ब्लाक क्षेत्र में वृक्षारोपण जन अभियान की शुरुवात की गई। वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा मजदूरी मनरेगा विभाग द्वारा दी जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने वृहद वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारंभ शनिवार को कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन प्रत्येक प्रदेशवासी से एक पौधा लगाने की अपील की, जिससे शनिवार के दिन कुल 35 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया। शनिवार को विधायक ओममणी वर्मा, ब्लाक प्रमुख मनफूल सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ ने अभियान की विधिवत शुरुवात की। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गुढ़ा ग्राम पंचायत में 10500, ग्राम पंचायत सढ़ा में 11500 तथा इसी प्रकार सम्पूर्ण ब्लाक क्षेत्र में कुल 4 लाख 71 हजार 520 पौधे रोपित करने का लक्ष्य है, जिनमें से 85 फीसदी पौधे शनिवार को ही रोपित किए गए। शेष 15
![]() |
| नरैनी में पौध रोपित करतीं विधायक ओममणि वर्मा |
प्रतिशत पौधे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाए जायेंगे। बताया कि कोशिश की जा रही है कि सभी पौधे सुरक्षित स्थानों में लगाये जाएं। उसके अलावा यदि कहीं जरूरत पड़ी तो ट्री गार्ड भी मंगाये जा रहे हैं। विधायक ओम मणी वर्मा ने स्वयं पौधा रोपित करते हुए सबसे एक एक पौधा लगाने तथा उसकी सुरक्षा करने का आग्रह किया। बताया कि हमारे पूर्वजों ने वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए पौधे तैयार किए थे जिससे पौधों से मिलने वाला स्वस्थ सुखद जीवन हमें मिल रहा है। इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम सुखद पर्यावरण तैयार करें। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवकों ने वृक्षारोपण किया। इसके अलावा शनिवार को ही विधायक ओम मणी वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कस्बा स्थित भगवती आश्रम संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में भी वृक्षारोपण कराया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रद्योत त्रिपाठी और विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

No comments:
Post a Comment