Pages

Thursday, July 20, 2023

आम रास्ते पर दबंग ने किया कब्जा, डीएम से फरियाद

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

डीएम ने एसडीएम को जांच और कार्रवाई के दिए निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । सदर तहसील मुख्यालय के मवई बुजुर्ग गांव के आम रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। इससे तकरीबन 200 परिवारों की आबादी को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और डीएम को अपनी समस्या बताई। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मामले की जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मवई गांव में ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर अवैध रूप से भूमाफिया की मिलीभगत से कब्जा किया जा रहा है। इसके साथ ही आम रास्ते पर आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से जूझ रहे ग्रामीण गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। वहां पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मौजूद ग्रामीण

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि गाटा संख्या 1882 आम रास्ता ग्राम पंचायत की है। इस जमीन को दबंगई व धन के बल पर कब्जा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से उप जिलाधिकारी सदर आर जगत साईं को मामले की जांच करने और कार्रवाई का आदेश दिया है। इधर, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि मुकामी पुलिस को मामले से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे भूमाफिया और दबंगों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। डीएम के द्वारा एसडीएम को जांच के लिए आदेशित किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ज्ञापन देने के दौरान राजकरन वर्मा प्रधान मवई बुजुर्ग, रामनारायण, राजू, बड़कू वर्मा, सोमती देवी, बसंती, होरीलाल, फूलकली सहित अन्य महिला व पीड़ित ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment