Pages

Wednesday, July 19, 2023

नदी का जलस्तर बढ़ने पर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद कर सुनीं समस्याएं

गंगा व पांडु नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाये जाने के दिये निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । बुधवार को तहसील बिंदकी के अंतर्गत विकास खंड मलवा के ग्राम आशापुर अभयपुर मजरे बिंदकी फार्म जाड़े का पुरवा सदनहा काली कुंडी में गंगा नदी एवं पांडु नदी के बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने स्थलीय जायजा लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद किया। नागरिकों द्वारा क्षेत्र की यथास्थिति से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मानव हानि व पशु हानि न होने पाए का विशेष ध्यान दें और आबादी वाले क्षेत्रों में गंगा एवं पांडु नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाया जाये। उन्होंने कहा कि बढ़ते

निरीक्षण करतीं डीएम व साथ में एसपी।

जल स्तर को देखते हुए बाढ़ चौकी की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायें और लेखपाल को लगातार भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया जाये। उन्होंने कहा कि अपने तहसील क्षेत्र अन्तर्गत संभावित बाढ़ वाले ग्रामों की निगरानी बनाए रखे। कहा कि ग्रामीणों को कटान क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा जाये। प्रभावित गांव पर निगरानी रखें खतरे को भांपते ही ग्रामीणों को बाढ़ चौकी में विस्थापित कर दें। जिलाधिकारी ने बिंदकी फार्म में छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कुट के पैकेट एवं नमकीन के पैकेट का वितरण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, तहसीलदार जगदीश, नायब तहसीलदार अमरेश सिंह, रवि कुमार, लेखपाल शुभम सिंह, अभिषेक गुप्ता, ग्राम प्रधान रामदास सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment