डीएम ने परिसर का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को दिये निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी श्रुति ने गुरूवार को बिंदकी तहसील के विकास खंड खजुहा स्थित शहीद स्थल बावनी इमली के परिसर का सौंदर्यीकरण कराए जाने हेतु स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शहीद स्थल को भव्य रूप में तैयार किए जाने हेतु स्थल में झूले, ओपन जिम, फव्वारा, गेट, बैठने की सीट, तिरंगा झंडा रोहण के लिए प्लेटफार्म आदि से सुसज्जित किया जाये। उन्होने शहीद स्थल में गुणवत्तायुक्त सामग्री लगाए जाने के निर्देश कार्यदायी
![]() |
| शहीद स्थल बावनी इमली का निरीक्षण करतीं डीएम। |
संस्था यूपीएसआईसी के पदाधिकारी को दिए। शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण कराए जाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की हिदायत दी। शहीद स्थल में 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए प्लेटफार्म हर हाल में तैयार कर लिये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने ग्राम प्रधान से शहीद स्थल से जुड़ी जानकारियां भी ली। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, खंड विकास अधिकारी खजुहा, नायब तहसीलदार बिंदकी, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, ग्राम प्रधान राममनोहर पाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment